लखनऊ, सितम्बर 26 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता पर्यटन विभाग में जिला पर्यटन अधिकारी सहित अन्य पदों पर भर्ती और पदोन्नतियां होंगी। जिला पर्यटन अधिकारी के पद को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के माध्यम से सीधी भर्ती द्वारा भरा जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई कैबिनेट की बैठक में उत्तर प्रदेश पर्यटन सेवा नियमावली-2025 के प्रख्यापन संबंधी पर्यटन विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। पर्यटन सेवा नियमावली-2025 पूर्व के सभी नियमों, नियमावलियों और आदेशों को समाप्त कर विभाग में विभिन्न सेवा संवर्ग के लिए तैयार की गई है। इस नियमावली के तहत पर्यटन सेवा संवर्ग में अपर निदेशक, संयुक्त निदेशक, उप निदेशक, क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी, सहायक निदेशक पर्यटन और जिला पर्यटन अधिकारी के पदों पर भर्ती और पदोन्नति की प्रक्रिया तय की गई है। वहीं...