हापुड़, दिसम्बर 7 -- जनपद हापुड़ में यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए बने 44 परीक्षा केंद्रों के संबंध में आई आपत्तियों का निस्तारण जिला परीक्षा केंद्र निर्धारण समिति करेगी। केंद्रों के संबंध में 28 आपत्तियां दर्ज हुई हैं। इस बार की बोर्ड परीक्षा में यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के 29186 परीक्षार्थी शामिल होंगे। बोर्ड की परीक्षाएं 18 फरवरी से शुरू होंगी। पूर्व में यूपी बोर्ड ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा कार्यक्रम जारी किया था। जिसके तहत परीक्षाएं 18 फरवरी से शुरू होकर 12 मार्च में संपन्न होंगी। गत एक सप्ताह पूर्व बोर्ड ने जनपद में बनाये परीक्षा केंद्रों की सूची जारी कर दी थी। जिसमें 44 परीक्षा केंद्र तय किए गए थे। जिन पर 28 आपत्तियां दर्ज हुई। आपत्तियों का निस्तारण का कार्य चल रहा है। जिला परीक्षा निर्धारण स...