गढ़वा, अगस्त 8 -- भवनाथपुर। प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय झुरही (कैलान) में 15 वें वित्त आयोग के जिला परिषद मद से निर्माणाधीन सांस्कृतिक मंच का जिला परिषद सदस्य रंजनी शर्मा ने निरीक्षण किया। उ दौरान योजना का कार्य संतोषजनक पाया। उन्होंने योजना को जल्द पूर्ण करने का निर्देश मौके पर उपस्थित लाभुक समिति को दिया। गुरुवार को निरीक्षण के दौरान जिला परिषद सदस्य ने पाया कि सांस्कृतिक मंच पर सीढ़ी लगाना और सजावट से संबंधित कुछ आवश्यक कार्य अभी शेष बचे हुए हैं। उन्होंने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि 15 अगस्त से पहले मंच का संपूर्ण कार्य हर हाल में पूर्ण करा लें ताकि स्वतंत्रता दिवस जैसे महत्वपूर्ण आयोजन में बच्चों और ग्रामीणों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। मौके पर लाभुक समिति के राजमोहन यादव कुंदन ठाकुर, राजन मेहता सहित अन्य उपस्थित थे।...