लातेहार, सितम्बर 24 -- लातेहार प्रतिनिधि। जिला परिषद सदस्य विनोद उरांव ने मंगलवार को सदर अस्पताल लातेहार का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मरीजों की समस्याएं सुनी और समाधान का भरोसा दिलाया। श्री उरांव ने बताया कि अस्पताल के जनरल वार्ड में मरीजों को नियम के अनुसार चादर उपलब्ध नहीं कराई जाती है। वहीं वार्ड की साफ-सफाई की स्थिति भी बेहद खराब पाई गई। मरीजों को मच्छरदानी भी उपलब्ध नहीं है, जिससे वे परेशान रहते हैं। उन्होंने पॉलिटेटिव वार्ड का निरीक्षण किया तो पाया कि वहां मात्र दो पंखे ही काम कर रहे हैं, जबकि अन्य पंखे खराब पड़े हैं। इसी प्रकार शिशु वार्ड में लगे पंखों की स्थिति भी संतोषजनक नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि अस्पताल के विभिन्न तलों पर लगाए गए वॉटर प्यूरीफायर भी खराब हो गए हैं, जिससे मरीजों और उनके परिजनों को स्वच्छ पेयज...