गढ़वा, अगस्त 29 -- भवनाथपुर। झगराखाड़ गांव स्थित शिव मंदिर के प्रांगण में गुरुवार को प्रतिभा खोज प्रतियोगिता सांस्कृतिक मंच का निर्माण जिला परिषद के 15 वें वित्त योजना से किया जा रहा है। उसका शिलान्यास जिला परिषद सदस्य रंजनी शर्मा ने किया। मंच का निर्माण Rs.2.49 लाख रुपये की लागत से होगा। उसके निर्माण के लिए शशि भूषण पाठक को अध्यक्ष और राजकिशोर कोरवा को सचिव बनाकर एक समिति का गठन किया गया है। मौके पर जिला पार्षद ने कहा कि सेवा और संस्कार उनका लक्ष्य है। यह मंच स्थानीय युवाओं और कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान करेगा। मौके पर जेई परमेंद्र विश्वकर्मा, विनोद पाठक, कामेश्वर पाठक, सतीश पाठक, निरंजन पाठक, जेपी गुप्ता, सुरेंद्र यादव, लीला चंद्रवंशी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...