रांची, अक्टूबर 12 -- चान्हो, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के ग्राम गुटुवा में रविवार को 15वें वित्त आयोग के तहत पीसीसी सड़क का शिलान्यास जिला परिषद सदस्य आशुतोष तिवारी ने किया। जिला परिषद मद की ओर से बननेवाली 193 लंबी पीसीसी सड़क की लागत लगभग चार लाख रुपये है। जिला परिषद सदस्य ने कहा कि गांव के लोगों को बरसात के दिनों में काफी परेशानी होती है। खासकर स्कूल जानेवाले छोटे बच्चों को भारी परेशानी उठानी पड़ती थी। लंबे समय से लोग इस सड़क की पक्कीकरण की बात कह रहे थे। मौके पर डॉ अनिल साहू, सज्जाद अंसारी, असलम अंसारी, कुदरत अंसारी, फिरोज अंसारी, शिवू उरांव, पूना उरांव, मंगरु उरांव, परवेज अंसारी, वहाब आलम, अनिल साहू और कय्यूम अंसारी आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...