चाईबासा, जून 27 -- चाईबासा। तांतनगर प्रखंड के गीतिलअदेर गांव में विगत 5 सालों से खराब पड़े जलमीनार और 1 माह से खराब पड़े 63केवी के ट्रांसफॉर्मर को बदलवाने की मांगों को लेकर ग्रामीणों ने मंझारी प्रखंड के जिला परिषद सदस्य माधव चंद्र कुंकल को मामला से अवगत कराया। माधव चंद्र कुंकल ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि विद्युत विभाग के इंजीनियर को अवगत कराकर खराब ट्रांसफॉर्मर को बदलवा जाएगा। पिछले 5 सालों से जलमीनार खराब है। विभाग द्वारा इन जलमीनार को ठीक नहीं करना घोर लापरवाही और असंवेदनशील को दर्शाता है। मौके पर दानेस्वर कुमार,माझी मुंडरी,उमेश निषाद,रघुनाथ तांती, छोटन सामड,रमेश सामड,बबलू सामड,आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...