कोडरमा, दिसम्बर 9 -- सतगावां। विद्यालयों में शिक्षकीय कमी को लेकर जिला परिषद सदस्य नीतू कुमारी ने कोडरमा उपयुक्त को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने बताया कि प्रखण्ड में 20 ऐसे विद्यालय हैं, जिनमें केवल एक ही शिक्षक है। इसके कारण बच्चों को पठन-पाठन में कठिनाई का सामना करना पड़ता है। ये विद्यालय प्रखंड मुख्यालय से लगभग 15 किलोमीटर दूर और सुदूरवर्ती क्षेत्रों में स्थित हैं, जिससे बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा नहीं मिल पाती। नीतू कुमारी ने इन विद्यालयों में शिक्षक बढ़ाने की मांग की ताकि बच्चों को बेहतर और समुचित शिक्षा मिल सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...