दुमका, अगस्त 12 -- रानेश्वर, प्रतिनिधि। दुमका जिला परिषद सदस्य के एक दल सोमवार को आसनबनी बाजार का मुआयना किया। दल में दुमका जिला परिषद के उपाध्यक्ष सुधीर मंडल, रानेश्वर क्षेत्र के जिलापरिषद सदस्य विमान सिंह ,जामा क्षेत्र के जिला परिषद के सदस्य कालेश्वर सोरेन शामिल थे। आसनबनी बाजार में मौजूद जिला परिषद के जमीन का मुआयना करने के लिए आसानबनी बाजार पहुंचे थे। इस दौरान ग्रामीणों ने शिकायत किया कि गुरुवार को यहां हटिया लगती है। हटिया के दिन मुख्य बाजार से अस्पताल रोड को सम्पूर्ण अतिक्रमण कर लिया जाता है। पूरा रोड में दुकानें सजा दी जाती है। लिहाजा यह महत्वपूर्ण रोड में आने जाने में लोगों को काफी कठिनाई होती है। जबकि इस रोड में मिडिल स्कूल, हाई स्कूल, अस्पताल समेत अन्य प्रतिष्ठान मौजूद है। बच्चों को साइकिल लेकर स्कूल जाने में काफी दिक्कत होती है...