रामगढ़, नवम्बर 1 -- रामगढ़, शहर प्रतिनिधि। रामगढ़ जिला संवेदक संघ की बैठक शनिवार को समाहरणालय स्थित जिला परिषद के मार्केटिंग कांप्लेक्स में हुई। इसकी अध्यक्ष जिलाध्यक्ष पंकज प्रसाद तिवारी और संचालन सचिव दयासागर प्रसाद ने किया। इस दौरान संवेदकों की समस्याओं पर विचार-विमर्श हुआ। इस दौरान दुर्गा पूजा, दीपावली, छठ जैसे महत्वपूर्ण त्योहार में ही निर्माण कार्य का भुगतान नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त की गई। जल्द ही इसमें सुधार नहीं होने पर आंदोलन का निर्णय लिया गया। साथ ही संवेदकों की समस्याओं को लेकर प्रतिनिधिमंडल जिला परिषद रामगढ़ अध्यक्ष सुधा चौधरी से मिला। इस दौरान जिला रामगढ़ में हो रहे निबंधन में स्थानीय संवेदकों को ही शामिल करने को लेकर आवेदन सौंपा। कहा कि अन्य जिलों में संबंधित जिला के निवासी का ही निबंधन जिला परिषद में होता है। इस बातों क...