धनबाद, दिसम्बर 25 -- धनबाद, संवाददाता शहर के जिला परिषद मैदान में बुधवार को स्वाभिमान स्वदेशी मेला का उद्घाटन मुख्य अतिथि विधायक राज सिन्हा, विशिष्ट अतिथि जिला परिषद अध्यक्ष शारदा सिंह ने संयुक्त रूप से किया। मेला में लगभग 70 स्टॉल लगाए गए हैं। इसमें खादी के वस्त्र पानीपत का हैंडलूम, गर्म कपड़े, सिलाई मशीन, लखनऊ चिकन, खादी की कुर्ती, आयुर्वेद व स्वास्थ्य संबंधित कई प्रकार के उत्पाद मिल रहे हैं। मेला को आकर्षक बनाने के लिए स्कूल के बच्चों के बीच में सांस्कृतिक कार्यक्रम व प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। मौके पर मनोज कुमार पिंटू मिश्रा, सद्दाम, बबलू, विक्रम वर्मा, अरुण राय, मुकेश सिंह, नरेश केजरीवाल, राजकुमार अग्रवाल, अमित अग्रवाल सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...