धनबाद, मई 29 -- धनबाद विशेष संवाददाता जिला परिषद में संविदा पर बहाली होगी। यह बहाली माली, ड्राइवर, अनुसेवक तथा अन्य चतुर्थ वर्गीयकर्मियों के रूप में होगी। जिला परिषद बोर्ड की बैठक में इसकी मंजूरी मिल गई है। जल्द ही बहाली की प्रक्रिया शुरू होगी। जिला परिषद में चतुर्थवर्गीय सहित अन्य कर्मियों की कमी है। स्थायी कर्मचारियों की बहाली नहीं होने की स्थिति में अस्थायी कर्मियों से ही काम चलाया जा रहा है। अवकाश प्राप्त कर्मियों को मिलेगी प्राथमिकता माली, ड्राइवर, अनुसेवक तथा रात्रि प्रहरी सहित अन्य बहालियों में अवकाश प्राप्त कर्मियों को प्राथमिकता मिलेगी। इसके लिए जिला परिषद बोर्ड ने मंजूरी दे दी है। उपाध्यक्ष के आवास के लिए रात्रि प्रहरी की नियुक्ति की जानी है। जिला अभियंता के लिए ड्राइवर को बहाल करना है। जिला परिषद में अभी माली नहीं है। इस पद पर ...