बेगुसराय, नवम्बर 27 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। जिला परिषद बेगूसराय में पंचम राज्य वित्त आयोग की राशि के उपयोग को लेकर अनियमितता का मामला प्रकाश में आया है। आरोप है कि जिन भवनों की मरम्मत व जीर्णोद्धार कार्य वर्ष 2021-22 में ही कराया जा चुका है, उन्हीं भवनों के लिए वर्ष 2024-25 में फिर से अलग-अलग नाम से नई योजनाएं खोलकर स्वीकृति दे दी गई है। बानगी के तौर पर वित्तीय वर्ष 2021-22 में पंचम राज्य वित्त आयोग के अंतर्गत जिला परिषद बेगूसराय कार्यालय के प्रशासनिक भवन की मरम्मत एवं जीर्णोद्धार योजना के लिए Rs.7 लाख 32 हजार 449 की राशि खर्च की गई थी। इसके बावजूद वित्तीय वर्ष 2024-25 में उसी परिसर के लिए अलग-अलग नाम से तीन नई योजनाएं खोलकर फिर से प्रशासनिक व तकनीकी स्वीकृति दे दी गई है। इन योजनाओं में जिला परिषद के उप विकास आयुक्त सह मुख्य कार्यपा...