धनबाद, मई 5 -- धनबाद, विशेष संवाददाता जिला परिषद में नए ठेकेदारों की इंट्री होगी। इसके लिए ठेकेदारों के निबंधन की प्रक्रिया जल्द ही शुरू होगी। डीसीसी सह जिला परिषद के सचिव सादात अनवर ने निर्देश दिया है। जिला परिषद के जिला अभियंता को इसकी जिम्मेवारी दी गई है। जिला अभियंता को कहा गया है कि इसकी पहल शुरू की जाए। जिला परिषद की योजनाएं पूरी करने में ठेकेदारों की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। योजना पूरी करने में हो रही दिक्कत जिला परिषद की कई योजनाएं अधूरी हैं। कुछ योजनाओं के लिए कई बार टेंडर निकाले गए लेकिन ठेकेदार नहीं मिले। ऐसी कुछ योजनाओं के टेंडर लगातार तीन बार निकालने के बाद भी ठेकेदार नहीं मिले। जिला परिषद के सदस्यों ने जब मामले की जानकारी अधिकारियों से ली तो उन्हें बताया गया कि योजना पूरी करने के लिए ठेकेदार नहीं आ रहे हैं। मामले की जानकारी ड...