मुजफ्फर नगर, सितम्बर 15 -- नकली दवा कारोबारी के पकड़े जाने के बाद मुजफ्फरनगर पर ड्रग विभाग अधिकारियों की निगाहे तेज हो गई है। सोमवार को सहारनपुर और मुजफ्फरनगर के औषधि निरीक्षकों की संयुक्त टीम जिला परिषद मार्किट में दो मेडिकल स्टोर पर जांच की। इस दौरान दवाईयों के सैंपल जब्त कर जांच के लिए भेजे गए। जिला परिषद् मार्किट स्थित आशीष मेडिकोज पर सहारनपुर के औषधि निरीक्षक राघवेंद्र सिंह और मुजफ्फरनगर के औषधि निरीक्षक पवन शाक्य ने जांच की। इस दौरान नोबेल टैबलेट और लीकोप टेबलेट के सैंपल जांच के लिए भरे गए। इसके बाद टीम गोयल मेडिसीन डिस्ट्रीब्यूटर्स पर पहुंची। वहां से टीम ने प्रीक्सीन कैपशूल सहित अन्य दवाइयों के सैंपल जांच के लिए भरे। दवाइयों की जांच के लिए सैंपल लैब में भेजे गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...