लखीसराय, सितम्बर 3 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। जिला परिषद के द्वारा एक महत्वपूर्ण कार्रवाई के तहत शहीद द्वार, पुरानी बाजार के समीप स्थित जिला परिषद भवन में संचालित नवयुवक पुस्तकालय, रेस्टोरेंट होटल, फूल, सहित अन्य दुकानों को अवैध कब्जा मानते हुए खाली कराने का निर्देश जारी किया गया है। इस संबंध में उप विकास आयुक्त सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी सुमित कुमार, जिला परिषद लखीसराय द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी, लखीसराय को एक सप्ताह के भीतर इन सभी संस्थानों को भवन से निष्कासित करने का स्पष्ट आदेश दिया गया है। जिला परिषद कार्यालय द्वारा जारी पत्र में यह बताया गया है कि उक्त भवन एवं संपत्ति जिला परिषद लखीसराय की है, जिस पर फर्जी एकरारनामा एवं कागजी दस्तावेज के आधार पर युवक पुस्तकालय का संचालन किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त, पुस्तकालय के अध्यक्ष/सचिव द्वारा ...