कोडरमा, जून 16 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। कोडरमा जिला परिषद बोर्ड के तीन साल पूरे हो गये हैं। इन तीन साल में विकास की कई योजनाओं जमीन पर उतारी गई, जबकि कई योजनाएं पाइप लाइन में हैं। गांव से लेकर शहर तक रोड़, नाली, सिंचाई, स्वास्थ्य समेत जनसुविधाओं से कई योजनाएं पूर्ण हुए हैं, जबकि कई कार्य प्रगति पर है। इस संबंध में जिला परिषद बोर्ड कोडरमा के अध्यक्ष रामधन यादव ने बताया कि तीन वर्षों के कार्यकाल में न केवल विकास योजनाओं को धरातल पर उतारने का प्रयास किया गया है, बल्कि पहली बार बोर्ड का राजस्व बढ़ाने की पहल की गई है। तीन वर्ष के कार्यकाल में रोड, नाली व तालाब में पांच करोड़ से अधिक का खर्च किया गया है। वहीं 11 उप स्वास्थ्य केंद्र में चार का काम पूर्ण हो गया है। इसमें सतगावां प्रखंड के राजावर, कटैया, डोमचांच के ढाब व कोडरमा के मेघातरी मे...