बांका, जून 27 -- बांका। निज संवाददाता बांका जिला परिषद बोर्ड की सामान्य बैठक गुरूवार को आयोजित की गई।बैठक की अध्यक्षता जिप अध्यक्ष राजेन्द्र यादव ने की। मौके पर मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी सह डीडीसी अंजनी कुमार के अलावे अन्य सदस्य मौजूद थे। बैठक में विभिन्न विभाग के कार्यो पर चर्चा हुई। पिछले बैठक में लिए गए निर्णय पर भी चर्चा की गई। अध्यक्ष श्री यादव ने बताया कि बैठक में मनरेगा, स्वास्थ्य, कृषि, राजस्व सहित अन्य विभाग के कार्यो पर विस्तार से चर्चा की गई।साथ ही सदस्यों के द्वारा बैठक् में जो भी समस्याओं को उठाया गया उसपर कार्य करने का आश्वासन दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...