सिमडेगा, सितम्बर 2 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। जिप बोर्ड की बैठक मंगलवार को जिप सभागार में हुई। बैठक की अध्यक्षता जिप अध्यक्ष रोस प्रतिमा सोरेंग ने की। बैठक में गांव के विकास की रूपरेखा तैयार की गई। बैठक में सभी प्रखंडों में जल मीनार, डाक बंगला, बस स्टैंड और जिला परिषद की दुकान आदि के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई। इस दौरान विभिन्न विभागों द्वारा प्रखंडों में चलाई जा रही है विकास योजनाओं की भी समीक्षा की गई। और सभी विभागों को ससमय विकास के कार्य पूर्ण करते हुए लाभुकों को सही तरीके से योजनाओं का लाभ देने का निर्देश दिया गया। मौके पर डीडीसी दीपांकर चौधरी, जिप उपाध्यक्ष सोनी पैंकरा सहित गांव के सरकार के कई प्रतिनिधि उपस्थित थे। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...