चतरा, मई 10 -- पत्थलगड्डा, प्रतिनिधि। जिप सदस्य रामसेवक दांगी ने बीते गुरुवार को चतरा में जिला परिषद बोर्ड की बैठक में पत्थलगड्डा में एक भी सरकारी डॉक्टर नहीं होने का मामला उठाया है। रामसेवक दांगी ने उप विकास आयुक्त को बताया कि जब भी बोर्ड में बात उठाई जाती है तब विभाग द्वारा दो दिन डॉक्टर भेज कर लीपा पोती कर देता है। हालांकि इस मामले को लेकर दैनिक अखबार हिन्दुस्तान ने कई बार आवाज़ उठाई है।वहीं नावाडीह के उप स्वास्थ्य केंद्र के जर्जर भवन के नव निर्माण की मांग को दोहराते हुए कहा कि कई दिनों से उप स्वास्थ्य केंद्र की मांग की जा रही है लेकिन अब तक इसे भी अनसुना किया गया है। नावाडीह पावर हाउस के बगल में जले ट्रांसफार्मर जल्द बदलने की मांग किया जिससे दो सौ घरों को नियमित बिजली मिल सके। जबकि नावाडीह पंचायत के बोगासाडम के टोला रखौत बस्ती का बिजल...