पूर्णिया, जून 5 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। बुधवार को जिला परिषद अध्यक्ष वाहीदा सरवर की अध्यक्षता में संपन्न बैठक में पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने विकास और भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया। उन्होंने जिले के विकास से जुड़े कई अहम मुद्दों और जनसमस्याओं पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने बैठक में उपस्थित अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से समन्वय के साथ कार्य करने की अपील करते हुए कहा कि जनता को योजनाओं का समुचित लाभ तभी मिलेगा, जब हम जवाबदेही और पारदर्शिता के साथ काम करें। सांसद ने सबसे पहले जिले में जल-नल योजना की स्थिति पर सवाल उठाते हुए इस योजना में भारी गड़बड़ी और अनियमितता को लेकर गंभीर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने संबंधित विभाग से निष्पक्ष जांच कराने और दोषियों पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की। साथ ही ओडीएफ योजना में भी भ्रष्ट...