लातेहार, नवम्बर 15 -- लातेहार, संवाददाता। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को जिला परिषद की अध्यक्ष पूनम देवी की अध्यक्षता में डीआरडीए सभागार में बैठक आयोजित की जानी थी। बैठक की शुरुआत डीडीसी द्वारा किए जाने के साथ ही मनिका क्षेत्र के जिला परिषद सदस्य बलवंत सिंह समेत अन्य सदस्यों ने विभिन्न प्रखंडों में लाभुक समितियों द्वारा पूर्ण की गई योजनाओं का मुद्दा जोरदार तरीके से उठाया। सदस्यों का आरोप था कि लाभुक समितियों ने एक वर्ष पूर्व कार्य पूर्ण कर दिया। इसके बावजूद अब तक उनके भुगतान की प्रक्रिया पूरी नहीं की गई। इस पर डीडीसी सैय्यद रियाज अहमद ने बताया कि इस संबंध में राज्य सरकार से मंतव्य मांगा गया है। जवाब से असंतुष्ट सदस्यों ने कहा कि जानबूझकर सदस्यों और लाभुक समितियों को परेशान किया जा रहा है। इसी आरोप को लेकर सदस्यों ने हंगामा श...