भागलपुर, मई 30 -- शाहपुर टोला तमौनी के कचहरी परिसर में जिला परिषद फंड से यात्री शेड का निर्माण कराया जा रहा था। निर्माण कार्य शुरू होते ही एक पक्ष के लोगों ने काफी संख्या में विरोध शुरू कर दिया। जिसके चलते दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। मामले की सूचना पर कजरैली पुलिस और जिला परिषद अध्यक्ष भी निर्माण स्थल पर पहुंचे थे। गुरुवार का दिन सुलह के लिए तय किया गया था। मामला सोमवार का बताया जा रहा है। गुरुवार को जिप अध्यक्ष और पुलिस ने मामले में सुलह के लिए दोनों पक्षों को बुलाया और निर्माण कार्य को सुचारू ढंग से शुरू करने की सहमति बनी। मामले में कजरैली थाना प्रभारी जितेन्द्र कुमार ने बताया कि यात्री शेड का निर्माण स्वास्थ्य केन्द्र के पास हो रहा था। जिसमें एक पक्ष को आपत्ति थी वह उसे दूर हटाकर बनाने की मांग कर रहे थे। उक्त योजना वहां से हटकर बनाने क...