चतरा, नवम्बर 5 -- लावालौंग, प्रतिनिधि। पूर्व जिला परिषद चुनाव में उम्मीदवार रहे युवा नेता गौतम रविदास बुधवार को प्रखंड के कई गांवों का भ्रमण किया और लोगों की समस्यायें सुनी। इस दौरान मंधनियां पंचायत के बरहेद गांव में आयोजित एक छठी कार्यक्रम में भी उन्होंने शिरकत की। जानकारी के अनुसार, बरहेद निवासी बिनोद भोक्ता के घर पुत्री के जन्म उपलक्ष्य में छठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस अवसर पर सूचना पाकर गौतम रविदास स्वयं बिनोद भोक्ता के घर पहुंचे और नौनिहाल को आशीर्वाद देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में उनके साथ कमलदेव यादव, चंद्रदेव यादव, राजू कुमार, योगेंद्र कुमार महतो, विकास कुमार, जेपी भोक्ता, रविंद्र कुमार, शंकर महतो, आशीष कुमार यादव, नंदकिशोर यादव, तलेश्वर महतो, हजारी भोक्ता, भोला महतो समेत कई ग्रामीण मौजूद थे। कार्...