हजारीबाग, दिसम्बर 12 -- बड़कागांव प्रतिनिधि बड़कागांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों की देखभाल करने एवं सुव्यवस्था को लेकर जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि मो इब्राहिम ने बुधवार को देर शाम 7:15 बजे बड़कागांव अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान डॉ मधुरमोहन, एएनएम लीलावती कुमारी, मो बानो, उगनी देवी, लक्ष्मी देवी, सहेश्वर कुमार, सुभाष कुमार, रात्रि सुरक्षा कर्मी मो कलाम, चौपदार बलिया की सहीया मंजू देवी मौजूद थे। अस्पताल में दो महिलाएं प्रसव कराने आई थी। चौपदार बलिया की फरहान पति मसरफ हुसैन एवं छावनियां की बिलकिस जहां पति अहमद रजा का इलाज किया जा रहा था। जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि मो इब्राहिम ने मरीजों की हाल-चाल लिया। स्वास्थ्य कर्मियों से कहा कि मरीजों के लिए कंबल एवं रजाई देने का निर्देश दिया। ताकि ठंड से बच सके। चिकित्सक डॉ मधुर मोहन ने ब...