बेगुसराय, जून 25 -- तेघड़ा, निज प्रतिनिधि। नाम वापसी के अंतिम दिन जिला परिषद सदस्य के लिए मनोहर कुमार के द्वारा अपना नाम वापस लेने से सुनीता देवी निर्विरोध चुन ली गईं। बुधवार को मनोहर कुमार द्वारा नामांकन वापसी का पत्र निर्वाची अधिकारी सह एसडीएम के समक्ष प्रस्तुत किया गया। औपचारिक जांच के बाद स्वीकृत कर लिया गया। नतीजतन सुनीता कुमारी को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया। सुनीता देवी पूर्व जिला परिषद सदस्य दिवंगत शिवचन्द्र महतो की पत्नी हैं। शिवचन्द्र महतो ही संदिग्ध अवस्था में मौत हो जाने के बाद जिला परिषद सदस्य का यह पद रिक्त था। लोगों ने बताया कि दिवंगत शिवचन्द्र महतो के द्वारा किए गए कार्यों को याद कर उनकी पत्नी को निर्विरोध चुने जाने के लिए प्रेरित किया। नाम वापसी के अंतिम दिन अन्य पदों पर कोई प्रत्याशी द्वारा नाम वापस नहीं लिया ग...