गुमला, जुलाई 23 -- गुमला, प्रतिनिधि। जिला परिषद की बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार जिले में संविदा प्रक्रिया को निष्पक्ष और पारदर्शी रूप से लागू करने की मांग उठी है। सांसद प्रतिनिधि राजनील तिग्गा ने इस विषय पर जिला परिषद द्वारा निकाले गए 42 स्वास्थ्य उपकेंद्रों के संविदा कार्य में स्थानीय युवाओं को प्राथमिकता देने की मांग की । जिला परिषद की बैठक में मौजूद सांसद प्रतिनिधि समेत सदस्यों ने यह सर्वसम्मति से तय किया था कि गुमला जिले के स्थानीय, बेरोजगार और पंजीकृत नए संवेदकों को अवसर प्रदान किया जाए,ताकि उन्हें रोजगार मिल सके। वहीं जब हाल के दिनों में टेंडर निकाला गया, तो नए संवेदकों को तकनीकी अनुभव की शर्तों में उलझा कर बाहर करने का प्रयास किया गया। इस बात की जानकारी मिलने पर सांसद प्रतिनिधि राजनील तिग्गा ने बुधचवार डीडीसी दिलेश्वर महतो से भ...