शामली, सितम्बर 14 -- शामली। शनिवार को शहर के विश्वकर्मानगर स्थित कांग्रेस कैंप कार्यालय पर जिला परिषद चुनाव को लेकर बैठक आयोजित हुई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि कांग्रेस पार्टी जनपद शामली की सभी 19 जिला परिषद वार्डों में अपने चुनाव चिन्ह (सिंबल) पर प्रत्याशी उतारेगी। बैठक को संबोधित करते हुए सहारनपुर कोर्डिनेटर एवं पूर्व जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी जिला परिषद चुनाव मजबूती के साथ लड़ेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सांसद और विपक्ष के नेता राहुल गांधी गरीब, नौजवान, व्यापारी, किसान और ग्रामीणों की आवाज को सड़क से लेकर संसद तक बुलंद कर रहे हैं। अब समय है कि कांग्रेस की विचारधारा को हर गांव और हर वर्ग तक पहुँचाया जाए। उन्होंने पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे गांव-गांव जाकर ग्रामीणों से संवाद स...