धनबाद, मार्च 13 -- धनबाद विशेष संवाददाता जिला परिषद कार्यालय में स्थित सभागार (ओल्ड टॉउन हॉल) की मरम्मत होगी। इसका विस्तारीकरण भी होगा। जिला परिषद नई दुकानों का भी निर्माण करेगी। आवासों की मरम्मत होगी तथा विकास के दूसरे काम भी होंगे। जिला परिषद की ओर से इसकी कवायद शुरू हो गई है। सभी काम तीन से छह महीने के अंदर पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। जिला परिषद ने इसके लिए टेंडर जारी कर दिया है। सभागार की मरम्मत की लंबे समय से हो रही थी मांग जिला परिषद में बने सभागार की मरम्मत की लंबे समय से मांग हो रही थी। इसके विस्तारीकरण का प्रयास हो रहा था। जिला परिषद बोर्ड की बैठक में भी इस पर कई बार चर्चा हुई थी। बोर्ड के सदस्यों का कहना था कि मीटिंग तथा अन्य आयोजन के लिए सभागार की मरम्मत तथा विस्तारीकरण जरूरी है। सदस्यों की मांगों को ध्यान में रखकर मरम्मत क...