धनबाद, मई 11 -- धनबाद, विशेष संवाददाता। जिला परिषद के विवाह भवनों को संचालक के लिए नजी हाथों में सौंपा जाएगा। इसके लिए खुली बोली लगाई जाएगी। जिला परिषद ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। निजी हाथों में संचालन सौंपने के पहले भाड़े के दर में संशोधन होगा। जिला परिषद से मिली जानकारी के अनुसार तीन वर्षों से दर में कोई संशोधन नहीं किया गया है। लगेगी खुली बोली : विवाह मंडपों के संचालन का अधिकार लेने के लिए इसकी नीलामी होगी। नीलामी खुली बोली के आधार पर होगी। हर विवाह मंडप के संचालन के लिए एक न्यूनतम राशि का निर्धारण किया जाएगा। इस न्यूनतम दर से ऊपर की ही बोली लगानी होगी। खुली डाल में जो सबसे अधिक बोली लगाएगा, विवाह मंडप के संचालन की जिम्मेवारी उसे मिलेगी। संचालन कि जिम्मेवारी अधिकतम तीन वर्षों के लिए होगी। मतलब यह कि तीन वर्षों के बाद विवाह मंडपों के ...