धनबाद, मार्च 20 -- धनबाद विशेष संवाददाता जिला परिषद के विवाह भवनों (बहुद्देश्यीय भवन) का संचालन निजी हाथों में सौंपने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए जिला परिषद ने टेंडर जारी किया है। संचालन की जिम्मेवारी खुली डाक के आधार पर दी जाएगी। सबसे अधिक बोली लगाने वाले को संचालन की जिम्मेवारी मिलेगी। आठ विवाह भवनों की लगेगी बोली निजी हाथों में संचालित करने के लिए आठ विवाह भवनों का चयन किया गया है। इसमें धनबाद अंचल के बेकारबांध के निकट तथा गोल्फ ग्राउंड पानीटंकी के निकट के विवाह भवन शामिल हैं। निरसा प्रखंड निरसा हटिया तथा दुर्लभडीह विवाह भवन। कलियासोल अंचल के बेनागड़िया विवाह भवन की भी बोली लगेगी। तोपचांची प्रखंड के सोनरियाटांड़, कोटालअड्डा तथा तोपचांची विवाह भवन की भी खुली डाक से निलामी की जाएगी। इन्हीं आठ विवाह भवनों के लिए नौ अप्रैल को खुली बोल...