मोतिहारी, अगस्त 9 -- मोतिहारी, नगर संवाददाता। जिला परिषद्, अध्यक्ष, ममता राय के नेतृत्व में वित्त अंकेक्षण एवं योजना समिति के बैठक का आयोजन किया गया। अध्यक्ष के द्वारा जिला परिषद् अन्तर्गत कार्यान्वित होने वाले योजनाओ के संबंध में त्वरित कार्यान्वयन के लिए उप विकास आयुक्त-सह- मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, जिला परिषद, को निर्देश देते हुए जिला परिषदीय आवंटियों के साथ एकरारनामा/ एकरारनामा का नवीकरण समय सीमा के अन्दर कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जो आवंटित एकरारनामा एवं नवीकरण एक सप्ताह में नहीं कराते हैं तथा बकाया किराया भुगतान नहीं करते हैं उनसे सख्ती से निपटते हुए उनका आवंटन रद्द करने का निर्देश दिया। ममता राय ने उन आवंटियों को जिन्होने आवंटित एरिया से अतिरिक्त एरिया पर अतिक्रमण किया हुआ है उसे खाली करने की हिदायत दी। उन्होंने मुख्य ...