धनबाद, फरवरी 28 -- धनबाद, विशेष संवाददाता जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष रोबिन गोराई पर कार्रवाई की मांग कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता शमशेर आलम ने की है। गुरुवार को शमशेर आलम के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल एसएसपी एचपी जनार्दनन से मिला। एसएसपी को बताया गया कि रोबिन गोराई ने दो लोगों की पिटाई की है। दोनों गंभीर रूप से घायल हैं। दोनों मजदूर है। उन पर रोबिन गोराई ने लोहा चोरी का आरोप लगाया है। पुलिस भी दोनों मजदूरों की मदद नहीं कर रही है। दोनों मजदूर बकाया की मांग के लिए जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष से मिलने गए थे। मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की गई। प्रतिनिधिमंडल मे जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक कांग्रेस अध्यक्ष जाहिर अंसारी, नईम खान, पूर्व जिला परिषद सदस्य अलोक राज, भोला सहानी शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...