पूर्णिया, सितम्बर 21 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिला परिषद के सभागार में शनिवार को जिला परिषद की सामान्य बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में अध्यक्ष वाहीदा सरवर, जिला परिषद, उपाध्यक्ष नीरज कुमार सिंह, मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी अंजनि कुमार, सभी सदस्य एवं प्रखंड प्रमुख, जिला अभियंता, जिला शिक्षा पदाधिकारी, महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र, श्रम अधीक्षक, विद्युत कार्यपालक अभियंता के साथ-साथ जिले के अन्य विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे। बैठक में उपस्थित जिला परिषद के सदस्यों एवं प्रखण्डों के प्रमुखों के द्वारा क्षेत्र के विकास के लिए कई प्रस्ताव रखा गया जिस पर विस्तार से चर्चा की गई। जिला परिषद के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी ने जिला परिषद द्वारा संचालित योजनाओं यथा 15वें वित्त आयोग, पंचम राज्य वित्त आयोग, षष्ठम राज्य वित्त आयोग में शेष बची ...