लोहरदगा, सितम्बर 14 -- लोहरदगा, संवाददाता।जिला परिषद लोहरदगा द्वारा निकाले गए टेंडर में विवाद का मामला उच्च न्यायालय पहुंच गया है। इसे लेकर लोहरदगा के संवेदक लाल विकास नाथ शाहदेव द्वारा की गई याचिका को सुनवाई के लिए उच्च न्यायालय ने स्वीकार कर लिया है। जानकारी के अनुसार मामला जिला परिषद लोहरदगा द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पेशरार एवं कैरो में भवन निर्माण कार्य से जुड़ा है। जिला परिषद के द्वारा आमंत्रित निविदा संख्या 04/2025-26 में 100 प्रतिशत कार्यानुभव के नियम व शर्त को लेकर काफी विवाद हुआ था। स्थानीय संवेदकों के भारी विरोध के बाद नियम व शर्त में बदलाव कर 100 प्रतिशत की जगह 75 प्रतिशत कर दिया गया। जिसका विरोध भी संवेदकों ने किया था। अधिकारियों द्वारा भी शिकायत अनसुनी करने पर जिला परिषद द्वारा मनमाने नियम व शर्त लागू करने को लेकर याचि...