भागलपुर, दिसम्बर 15 -- नवगछिया प्रखंड के जमुनिया पंचायत अंतर्गत महदत्तपुर दुर्गा मंदिर के प्रांगण में नवगछिया प्रखंड के जिला परिषद सदस्य नन्दनी सरकार के अनुशंसा पर सामुदायिक शौचालय निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर ग्रामीणों ने विरोध जताया है। ग्रामीणों ने बताया कि शौचालय में सेफ्टिक टैंक बनना है। जबकि टंकी की दीवार पांच इंच जोड़ा गया है। जिससे बारिश के समय परेशानी होती है। सामुदायिक शौचालय शुरू होने पर अभियंता नहीं आए। जिससे संवेदक को सही दिशा-निर्देश नहीं मिल पाया है। अभियंता के नहीं आने पर संवेदक अपने तरीके से कार्य कर रहे हैं। इसकी शिकायत पंचायत के मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य, दुर्गा मंदिर कमेटी के अध्यक्ष, सचिव कोषाध्यक्ष से लिखित शिकायत की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...