बोकारो, जुलाई 4 -- बोकारो, प्रतिनिधि। जिला परिषद कार्यालय सभागार में उप विकास आयुक्त सह जिला परिषद के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी शताब्दी मजूमदार से जिप अध्यक्ष सुनीता देवी व जिप सदस्यों ने मुलाकात कर स्वागत किया। सदस्यों ने डीडीसी को जिला परिषद के विकास कार्यों सहित अन्य विषयों से अवगत कराया। डीडीसी ने कहा कि जिला परिषद में आय के स्त्रोत है, आगे और भी बढ़ाने की आवश्यकता है। सभी को योजना के साथ पहल करने की जरूरत है। इस मौके पर जिप उत्तम दास, नीतू सिंह, निशा हेंब्रम, प्रहलाद महतो, आलोका देवी, रिंपा चक्रवर्ती, आशा देवी, सुनीता टुडू, अशोक मुर्मू, विमला देवी, नरेश रजवार, महेंद्र प्रसाद, माला कुमारी, राजेश बरनवाल, नसीम आलम व जिला अभियंता हरिदास सहित अन्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...