बांका, दिसम्बर 14 -- बांका। एक संवाददाता बांका जिला परिषद कार्यालय के सभागार में शनिवार को जिला परिषद की सामान्य बोर्ड बैठक आयोजित की गई। बैठक में बेलहर विधायक मनोज यादव ने भाग लेते हुए अपनी विधानसभा क्षेत्र से जुड़ी विभिन्न विकास योजनाओं, आधारभूत संरचनाओं और जनसरोकार के मुद्दों को प्रमुखता से उठाया। विधायक ने अधिकारियों से योजनाओं की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली और कई मामलों में कड़ी नाराजगी भी जताई। बैठक की अध्यक्षता जिप अध्यक्ष राजेन्द्र यादव ने किया जबकि इस मौके पर डीडीसी उपेन्द्र कुमार के अलावे उपाध्यक्ष सोनी सिंह जिप सदस्य विश्वजीत दीपांकर, नीलम सिंह, सहित अन्य लोग मौजूद थे। बैठक में विधायक मनोज यादव ने सबसे पहले बांका साहेबगंज मुख्य सड़क की दयनीय स्थिति पर गंभीर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि सड़क की खराब हालत के कारण आम लोगों को ...