खगडि़या, अप्रैल 26 -- जिला परिषद की सामान्य बैठक में लिए गए कई निर्णय जिला परिषद की सामान्य बैठक में लिए गए कई निर्णय विभिन्न विभागों की कमियों पर सदस्यों ने उठाए सवाल जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था में करें सुधार: जिप अध्यक्ष खगड़िया, नगर संवाददाता जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था में व्यापक सुधार की जरूरत है। इसके लिए अधिकारी को बेहतर प्रयास करना होगा। यह बातें कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में गुरुवार को जिला परिषद की सामान्य बैठक के दौरान जिला परिषद अध्यक्ष कृष्णा कुमारी यादव ने कही। बैठक के दौरान जिप अध्यक्ष ने स्वास्थ्य विभाग की स्थिति पर नाराजगी जताई। उन्होंने सिविल सर्जन से पूछा कि जब सदर अस्पताल में दवाईयां पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं, तो गरीब मरीजों को बाहर की क्यों लिखी जाती हैं? सिविल सर्जन इस सवाल का संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। वहीं जिप अध्यक्...