छपरा, अप्रैल 15 -- एकमा। प्रखंड के एक्सार पंचायत के गलिमापुर गांव के नंदू साह के घर से आंगनबाड़ी केंद्र तक जाने वाली 18 लाख की लागत से बन रही सड़क व बिंदलाल रामपुर बाजार से मठिया तक जाने वाली सड़क का उद्घाटन पूर्व विधायक मनोरंजन उर्फ धूमल सिंह ने फीता काटकर किया । इसके पूर्व जिला परिषद के प्रतिनिधि पंकज सिंह ने विधिवत पूजा पाठ कर नारियल फोड़कर शिलान्यास किया। इस दौरान विधायक धूमल सिंह ने कहा कि दोनों सड़कों के बनने से गांव वासियों के लिए यह मील का पत्थर साबित होगी । सड़क नहीं रहने से जब बरसात में बारिश होती है तो पैदल चलना भी लोगों के लिए मुश्किल हो जाता था। अब इस सड़क की समस्या से हमेशा के लिए लोगों को निजात मिल जाएगी व रामपुर से मठिया तक जाने वाली सड़क का निर्माण हो जाने से छठ व्रतियों के लिए पूजा पाठ करने में काफी सहूलियत मिलेगी । यह दोनों सड़क...