गढ़वा, अक्टूबर 16 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। जिला परिषद अध्यक्ष शांति देवी की अध्यक्षता में जिला परिषद की बैठक में भवनाथपुर की जिला परिषद सदस्य रंजनी कुमारी उर्फ रंजनी शर्मा ने जिला परिषद की संपत्ति और अधिकारों से जुड़े कई गंभीर मुद्दे उठाए। रंजनी ने मजबूती से आवाज उठाते हुए कहा कि गढ़वा जिला परिषद की संपत्ति से जिला परिषद सदस्यों को वंचित रखा जा रहा है। उसे तत्काल सभी सदस्यों को उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने मुख्य मुद्दा उठाते हुए कहा कि जिला परिषद की भूमि पर नगर परिषद द्वारा भवन निर्माण कराया जा रहा है। उसका स्वामित्व जिला परिषद को मिलना चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि निर्माण व आवंटन में व्यापक भ्रष्टाचार की आशंका है। सदस्य रंजनी ने मांग की कि मामले की अनुमंडल पदाधिकारी गढ़वा से जांच होने और जांच प्रतिवेदन आने तक तत्काल सभी तरह के निर्माण कार्य को...