पटना, फरवरी 23 -- जिला परिषद की बैठक 28 फरवरी को होगी। इसमें जिले के ग्रामीण इलाके सड़क, नली, गली और अन्य योजनाओं के क्रियान्वयन पर चर्चा होगी। चालू वित्तीय वर्ष में परिषद की यह अंतिम बैठक है इसलिए लंबित सभी योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर बैठक को महत्वपूर्ण बताया जा रहा है। हालांकि, बैठक में हंगामा अधिक होने की संभावना है। विपक्षी पार्षदों की ओर से जिला परिषद में विकास योजनाओं के चयन पर भेदभाव करने का आरोप लगाया है। इसके अलावा जिला परिषद में विभिन्न विभागों से सेवानिवृत हुए अभियंताओं को संविदा पर रखने पर भी विचार किया जाएगा। 10 अभियंताओं को संविदा पर तैनात करने की कवायद शुरू हो गई है। इसके लिए जिला परिषद की ओर से विज्ञापन भी जारी कर दिया गया है, लेकिन हाल ही में जिला अभियंता की ओर से कुछ इंजीनियरों को संविदा पर तैनात करने को लेकर विपक्षी ...