मुजफ्फरपुर, सितम्बर 4 -- मुजफ्फरपुर, मुख्य संवाददाता। जिला परिषद सभागार में बुधवार को आयोजित बैठक में शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग में अनियमितताओं का मुद्दा छाया रहा। जिप सदस्यों ने उक्त विभागों की लचर व्यवस्था पर सवाल उठाया और इसमें सुधार की मांग की। बैठक की अध्यक्षता जिला परिषद अध्यक्ष रीना देवी ने की। साथ में वैशाली सांसद वीणा देवी, एमएलसी दिनेश सिंह भी मौजूद रहे। अध्यक्ष ने ग्रामीण कार्य विभाग और पीएचईडी के अभियंताओं को फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि कई जगहों से नल जल की आपूर्ति नहीं होने की लगातार शिकायत प्राप्त हो रही है। इसे शीघ्र दुरुस्त करें। ग्रामीण कार्य विभाग के द्वारा भी सड़क निर्माण कार्य बहुत धीमी गति से किया जा रहा है। इसे भी तेजी से पूरा करने को कहा। बंदरा के जिप सदस्य ने पीएचसी प्रभारी पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे मुख्यालय से ग...