जमुई, मई 15 -- जमुई । हिन्दुस्तान प्रतिनिधि जिला परिषद सभागार में बुधवार को जिला परिषद की बैठक में अध्यक्षा दुलारी देवी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। सर्वप्रथम उप विकास आयुक्त -सह- मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी सुभाष चंद्र मंडल को बुके देकर स्वागत किया गया। मौके पर पूर्व की बैठक में उठाए गए सवालों की समीक्षा की गई। बैठक में पेयजल आपूर्ति पर जमकर चर्चा हुई । जिला पार्षद धर्मदेव यादव, अनिल प्रसाद साह, विभा सिंह, सलोमी मुर्मू ने जमुई जिले के विभिन्न क्षेत्रों में पेयजल संकट से जूझ रहे ग्रामीणों की चर्चा करते हुए विभाग पर कई आरोप लगाए। मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी ने हस्तक्षेप करते हुए जिला परिषद सदस्यों एवं विभागीय पदाधिकारी के साथ टीम बनाकर तथा क्षेत्र भ्रमण कर पेयजल संकट से ग्रामीणों को उबारने का सुझाव दिया। जिला पार्षद धर्मदेव यादव ने कहा कि पे...