बेगुसराय, जून 16 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। स्थानीय डीआरडीए सभागार में सोमवार को जिला परिषद की विशेष बैठक हंगामेदार रही। बैठक में प्रस्तावित दोनों एजेंडों का जिला परिषद सदस्यों ने विरोध किया। निर्धारित एजेंडा के तहत जिला परिषद के फंड से प्रत्येक पंचायत में अवस्थित खेल मैदान में हाई मास्ट लाइट व पेय जलापूर्ति के लिए चापाकल का अधिष्ठापन था। बैठक का संचालन डीडीसी प्रवीण कुमार कर रहे थे। सदस्यों ने जिला परिषद की राशि को किसी खास प्रखंड में खर्च किये जाने पर भी आपत्ति जताई। बैठक की जानकारी देते हुए जिला परिषद अध्यक्ष सुरेंद्र पासवान, जिला परिषद उपाध्यक्ष राजीव कुमार, जिला परिषद सदस्य अमित कुमार देव आदि ने बताया कि जिला परिषद के मनरेगा अंश से वीरपुर बाजार में नाला निर्माण का प्रस्ताव लाया गया। लेकिन, सदस्यों की आपत्ति के कारण प्रस्ताव पारित ...