हजारीबाग, जुलाई 31 -- बरही प्रतिनिधि। हजारीबाग जिला परिषद की बैठक में जिला परिषद के उपाध्यक्ष किशुन यादव ने बरही की जनसमस्याओं से परिषद को अवगत कराया। किशुन यादव ने बैठक में कहा कि बरही के विभिन्न गांव पंचायतों की समस्या बहुत दिनों से बरकरार है। इससे ग्रामीणों को परेशानी है। बैठक में अधिकारियों ने जिप उपाध्यक्ष की मांग पर ग्रामीणों की समस्या शीघ्र दूर करने का आश्वासन दिया। बेलादोहर में पीडब्ल्यूडीडी रोड से आरईओ रोड बुंडू तक सड़क का कालीकरण कराना जरूरी है। बरही अनुमंडल कार्यालय के परिसर में शौचालय का निर्माण कराना जरूरी है। अनुसूचित जाति आवासीय विद्यालय से बाझेंडीह तक बिजली तार सड़क पर है, उसकी मरमती शीघ्र करायी जाए। अनेक गांवों में जमीन के अभाव में आंगनबाड़ी केंद्र नहीं बना है, ग्रामीणों से मिलकर जमीन उपलब्ध कराने का प्रयास किया जाए। रानी...