गुमला, फरवरी 27 -- गुमला संवाददाता। जिला परिषद कार्यालय की कार्यशैली और मनमानी से नाराज जिले के जिला परिषद सदस्यों ने गुरुवार को आयोजित बैठक का बहिष्कार किया। बैठक का बहिष्कार चर्चा का विषय बना रहा। बैठक में शामिल होने के लिए जिप अध्यक्ष किरणमाला बाड़ा ने प्रखंड से आए जिप सदस्यों को मनाने का प्रयास किया, लेकिन वे अपनी मांगों पर अड़े रहे और बैठक में शामिल होने से इनकार कर वापस लौट गए। जिप सदस्यों का आरोप है कि प्रखंड में होने वाले विकास कार्यों की जानकारी उन्हें नहीं दी जाती। कई महिला जिप सदस्यों ने ऑपरेटर से योजनाओं की सूची मांगी,लेकिन उन्हें कोई जानकारी नहीं दी गई।विकास कार्यों के शिलान्यास और उद्घाटन में जिप सदस्यों को किनारे कर दिया जाता है। योजनाओं की जानकारी पहले संवेदकों को मिलती है, जबकि जिप सदस्यों को बाद में पता चलता है। सदस्यों ...