देवघर, जनवरी 29 -- देवघर। समाहरणालय परिसर स्थित विकास भवन के सभागार में मंगलवार को जिला परिषद देवघर की बैठक जिला परिषद अध्यक्ष किरण कुमारी की अध्यक्षता में की गयी। बैठक के दौरान विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गयी। इस बात की जानकारी देते हुए जिला परिषद देवघर के अध्यक्ष ने कहा कि बैठक में जिला परिषद देवघर के देवीपुर स्थित केंदुआ गेस्ट हाउस में नीचे भाग का अलग बंदोवस्ती व ऊपर तल जाने के लिए रास्ता पर चर्चा की गयी। साथ ही केंदुआ गेस्ट हाउस के प्रचार-प्रसार के लिए एम्स देवघर के नजदीक बोर्ड का अधिष्ठान पर चर्चा की गयी। जिला परिषद देवघर कार्यालय परिसर में मल्टी स्टोरेज पार्किंग, प्रथम तल पर मॉल एवं द्वितीय तल पर ऑल परपस भवन निर्माण (1000 व्यक्ति बैठने की क्षमता के साथ कार्यक्रम के लिए) भवन का प्राक्कलन व प्रस्ताव तैयार कर विभाग को भेजने ...