लखीसराय, जून 2 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। जिला परिषद द्वारा निर्मित दुकानों की व्यवस्था को पारदर्शी और सुचारु बनाने के उद्देश्य से एक नया नंबरिंग सिस्टम लागू किया गया है। इस व्यवस्था के तहत अब तक लखीसराय शहर में कुल 135 दुकानों की नंबरिंग की जा चुकी है। जिला परिषद की ओर से इन दुकानों के आगे विशेष बोर्ड लगाए जा रहे हैं, जिन पर दुकान की संख्या और आवश्यक विवरण अंकित हैं। इस योजना के तहत सभी दुकानों को एक निश्चित जिला परिषद दुकान संख्या दी जा रही है, ताकि न केवल प्रशासन को दुकानों की निगरानी और पहचान में सुविधा हो, बल्कि दुकानदारों को भी अपनी दुकान की वैधता और स्थिति स्पष्ट रूप से ज्ञात हो। यह नंबरिंग सिस्टम जिला परिषद और दुकानदारों के बीच बेहतर समन्वय और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से लागू किया गया है। पूर्व में जिला परिषद और दुकानद...