नवादा, दिसम्बर 7 -- रजौली। राजेश कुमार रजौली नगर क्षेत्र के विकास और स्थानीय लीजधारकों को रोजगार प्रदान करने की महत्वाकांक्षी योजना आज 12 साल बाद भी सरकारी लालफीताशाही और घोर प्रशासनिक लापरवाही का शिकार बनी हुई है। नवादा जिला परिषद द्वारा रजौली अनुमंडलीय अस्पताल से लेकर ब्लॉक रोड में बनाई गई व्यावसायिक दुकानें वर्षों से बनकर तैयार हैं, उनमें मजबूत लोहे के शटर भी लगे हैं, लेकिन ये दुकानें किसी व्यवसाय की चहल-पहल के बजाय तालाबंदी की वीरानगी झेल रही हैं। जिन दर्जनों लीजधारकों ने अपनी मेहनत की गाढ़ी कमाई जिला परिषद के खजाने में यह सोचकर जमा की थी कि उन्हें अपना व्यवसाय शुरू करने का एक स्थायी ठिकाना मिलेगा, वे आज भी दुकान के लिए दर-दर भटकने को मजबूर हैं। उनकी आशा अब निराशा में बदलती जा रही हैं, और इस पूरे मामले में जिला परिषद की वित्तीय पारदर्...